Sakat Chauth 2022: सकट चौथ 2022 चंद्रोदय का समय | सकट चौथ 2022 चंद्रदर्शन समय | Boldsky

2022-01-20 4

Sakat Chauth 2022: Sakat Chauth is the destroyer of all troubles, hence it is also called Sankata Chauth . According to the Panchang, on the Chaturthi date of the Krishna Paksha of Magh month , Sakat Chauth is fasted, which is on Friday, January 21 this year. On this day, they keep a fast and worship Lord Ganesha, this fast is completed only after offering water to the moon during the night. Worshiping the moon is mandatory in the fasting of Sankashti Chaturthi, while the sight of the moon on Vinayaka Chaturthi is a false stigma. Chanting the mantras of Ganesh ji on the day of Sakat Chauth leads to accomplishment and fulfillment of wishes. Let us know about the time of Moon Rising and Ganesh Mantra on the day of Sankat Chauth . Sakat Chauth 2022 exact time of moonrise This year Sakat Chauth is on 21st January. Those who observe a fast on this day wait for the moon to rise. Moonrise is to happen at 09 PM on Sakat Chauth. However, depending on the location, it can happen a little earlier at some places and after a while at some places. The moonrise time given here has been told considering Delhi as the basis. You can also check the exact Moonrise Time Panchang of your location or even from your smartphone.

Sakat Chauth 2022 Moon Rise Time: सकट चौथ सभी संकटों का नाश करने वाला होता है, इसलिए इसे संकटा चौथ (Sankata Chauth) भी कहते हैं. पंचांग के अनुसार, माघ मास (Magh Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखते हैं, जो इस वर्ष 21 जनवरी दिन शुक्रवार को है. इस दिन व्रत रखते हैं और गणेश जी की पूजा करते हैं, रात्रि के समय में चंद्रमा को जल अर्पित करने के बाद ही यह व्रत पूरा होता है. संकष्टी चतुर्थी के व्रत में चंद्रमा की पूजा अनिवार्य है, वहीं विनायक चतुर्थी को चंद्रमा का दर्शन झूठा कलंक लगाने वाला होता है. सकट चौथ के दिन गणेश जी के मंत्रों का जाप करने से सिद्धि प्राप्त होती है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. आइए जानते हैं सं​कट चौथ के दिन चंद्रोदय (Moon Rising) का समय.इस वर्ष सकट चौथ 21 जनवरी को है. इस दिन जो लोग व्रत रखते हैं, उन्हें चंद्रमा के उदय का इंतजार रहता है. सकट चौथ को चंद्रोदय रात 09 बजे होना है. हालांकि स्थान के मुता​बिक यह कहीं पर थोड़ा सा पहले और कहीं पर थोड़े देर के बाद हो सकता है. यहां पर दिया गया चंद्रोदय का समय दिल्ली को आधार मानकर बताया गया है. आप अपने स्थान का सटीक चंद्रोदय समय पंचांग या फिर अपने स्मार्टफोन से भी चेक कर सकते हैं.

#SakatChauth2022

Videos similaires